भोपाल। मयूर, सेजल एवं अभिनव की सटीक चालों से टैगोर हाउस ने ओवरऑल 19 अंकों के साथ केडीपीएस इंटर हाउस शतरंज प्रतियोगिता जीत ली। वहीं अशोका हाउस 14 अंकों के साथ नंबर-2 पर रहा। इसमें टैगोर हाउस के खिलाड़ियों ने तीन खिताब जीते, जबकि शिवाजी हाउस, रमन हाउस और अशोका हाउस के हाथ एक-एक ट्रॉफी आईं। कमला देवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को अंडर-12 बालक में शिवाजी हाउस के अनंत दीक्षित और बालिका वर्ग में रमन हाउस की महक यादव शीर्ष पर रहीं। अंडर-14 बालक में टैगोर हाउस के मयूर और बालिका में टैगोर हाउस की सेजल विश्वकर्मा जीतीं। अंडर-17 बालक में टैगोर हाउस के अभिनव भार्गव एवं बालिकाओं में अशोका हाउस की मुस्कान को खिताबी जीत मिली।