भोपाल। तनीषा ने राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भोपाल को दोहरे स्वर्ण पदक दिलाए है। उन्होंने यह दोनों पदक सेवर इवेंट में जीते। साथ ही दो अन्य स्वर्ण फॉइल और ईपी टीम इवेंट्स में आए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भोपाल को 16 पदक मिले। इसमें चार स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। तात्या टोपे स्टेडियम पर तनीषा ने अंडर-17 बालिका वर्ग के सेवर इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता। उसके बाद इसी आयु समूह के सेवर के टीम इवेंट में सलोनी और कृपि को साथ लेकर भोपाल को दूसरा पीला तमगा दिलाया। जबकि फॉइल टीम इवेंट में प्रियांशी, श्रुति और निशा ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। इसी आयु समूह के बालक वर्ग ईपी टीम इवेंट में अमन, सिद्धांत, भव्य और आयुष ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।