भोपाल | राजधानी की शटलर तनिष्का मिही वर्मा ने स्टेट लेवल सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। उन्होंने यह पदक बालिका वर्ग के अंडर-13 आयु समूह के युगल मुकाबले में जीता है। तनिष्का ने इंदौर की अनुष्का शाहपुरकर को साथ लेकर सेमीफाइनल मुकाबले में इंदौर की सानविका जगदाले और धिमही चौहान की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह प्रतियोगिता देवास में 12 से 16 जून के बीच खेली गई। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 450 खिलाड़ियों ने अंडर-13 आयु वर्ग और अंडर-15 आयु वर्ग स्पर्धाओं में भाग लिया।