भोपाल। इंदौर तपन शर्मा ने शानदारप्रदर्शन करते हुए ग्रेड-5 आईटीएफ सीनियर सर्किट पुरुष टेनिस स्पर्धा के 35 वर्ष एकल व युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। वहीं 45 वर्ष की शीर्ष वरीयता प्राप्त जगदीश तंवर ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोहरा टाइटल हासिल किया।
इंदौर टेनिस क्लब में म.प्र. टेनिस संघ द्वारा आयोजित एवं ओएस्टर द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा के 35 वर्ष आयु वर्ग के एकल फाइनल में इंदौर के तपन शर्मा ने उलटफेर करते हुए ग्वालियर के तीसरी वरीयता प्राप्त प्रफुल्ल अरजरिया को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से पराजित किया।
युगल फाइनल में तपन व प्रफुल्ल ने ललित टंडन व राहुल कुमार वीज को 6-2, 6-0 से मात दी। इसी तरह 45 वर्ष आयु के एकल फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जगदीश तंवर ने दूसरी वरीयता प्राप्त विजय कुमार को बेहद आसानी से 6-0, 6-0 से मात दी।
वहीं युगल के फाइनल में शीर्ष क्रम जोड़ी जगदीश तंवार व विजय कुमार ने दूसरे क्रम के रोहित रावत व मुकुंद यादव को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी। विजेता खिलाडियों को 40 आईटीएफ अंक तथा उपविजेताओं को 20 अंक प्राप्त हुए। पुरस्कार वितरण ओएस्टर ग्रुप के निदेशक विनीत अग्रवाल की उपस्थति में हुआ। विशेष अतिथि एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुक्तेश सिंह रहे जबकि संचालन इरफान अहमद उपस्थति में किया गया।