भोपाल | सगीर तारिक इलेवन ने रोमांचक फाइनल में जेके परिणय को सात रन से हराकर तीसरी विश्वास सारंग ट्रॉफी टेनिस गेंद क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपए और चमचमाती ट्रॉफी भेंट की गई, जबकि उपविजेता को 75 हजार रुपए दिए गए। पुरस्कार वितरण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस अवसर आयोजन प्रमुख शारिक अहमद, मोहित पटेल और गौरव चौहान उपस्थित थे। मैन आफ द सीरीज का अवॉर्ड साद एकादश के सोनू और सगीर तारिक एकादश के दीपक को संयुक्त रूप से दिया गया। फाइनल में सगीर तारीक क्लब ने सात विकेट पर 82 रन बनाए। जवाब में जेके टीम 75 रन ही बना सकी।