नई दिल्ली। फ्रांस के जाइल्स सिमोन ने टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को पुणे में उलटफेर कर दिया। उन्होंने टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय मारिन सिलिच को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। टूर्नामेंट में गैरवरीय सिमोन पिछले दो साल में पहली बार किसी एटीपी वर्ल्ड टूर के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज क्रोएशियाई खिलाड़ी को एक घंटे 51 मिनट चले मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। सिलिच ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया लेकिन इसके बाद सिमोन ने शानदार वापसी की और सिलिच को कोई मौका नहीं दिया। विश्व रैंकिंग में 89वें स्थान पर काबिज सिमोन और विंबलडन 2017 के उपविजेता सिलिच के बीच इस मैच से पहले पांच मुकाबले हुये थे जिसमें से सिलिच ने चार मैच जीते थे। पिछली बार दोनों खिलाड़ी मियामी मास्टर्स में भिड़े थे जहां सिमोन ने पहली बार सिलिच पर जीत दर्ज की थी। सितंबर 2015 के बाद पहली बार किसी एटीपी टूर के फाइनल में पहुंचे सिमोन का सपना 13वां खिताब जीतने का होगा।