31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

टीम इंडिया ने किया आराम, कंगारुओं ने किया अभ्यास

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच से पहले अभ्यास करने के बजाय विश्राम करना उचित समझा। जबकि विरोधी टीम ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। भारतीय टीम श्रृंखला के पहले दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद अच्छी स्थिति में थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रांची और मोहाली में खेले गए तीसरे और चौथे मैच को जीत कर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दिया। उम्मीद थी की लगातार दो मैच गंवाने के बाद निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के लिए मैदान पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा,’टीम लंबे समय से खेल रही और खिलाड़ियों के काम के बोझ को देखते हुए हमने इस अहम मैच से पहले शारीरिक और मानसिक तौर पर तरोताजा रहने के लिए अभ्यास नहीं करने का फैसला किया।’ पिच के बारे में पूछे जाने के बारे में उन्होंने कहा,’मैंने अभी पिच नहीं देखी है।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच से पहले कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती और लगभग पूरी टीम दोपहर के सत्र में अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची। भारत को मोहाली में 358 रन बनाने के बावजूद 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें – सनराइजर्स के फैंस के लिए दुखद खबर, विलियमसन हुये चोटिल

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles