42 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

Team India: बारबाडोस में थम तूफान, भारतीय टीम आज शाम 6 बजे दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर चौथी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम के प्लेयर्स जहां जल्द-से-जल्द ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचना चाहते थे, तो वहीं बारबाडोस के तूफान ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा। बारबाडोस में रविवार की रात को काफी तेज बारिश शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तेज तूफान में बदल गई। इस तूफान को देखते हुए बारबाडोस की सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। इसके बाद हर कोई अपने होटर और घर के अंदर ही रहे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि बारबाडोस में तूफान थम चुका है और भारतीय टीम आज शाम 6 बजे (बारबाडोस लोकल समय) से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी।

दरअसल, भारतीय टीम मंगलवार को शाम छह बजे बारबाडोस (लोकल समय) से दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी। बीसीसीआई ने विशेष चार्टर से उनके भारत पहुंचने की व्यवस्था की है। यहां अब तूफान थम गया है। ऐसे में भारतीय समयानुसार टीम इंडिया शाम 7बजे के आस-पास पहुंच जाएगी। फैंस भारतीय टीम का जोरदर स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहले से काफी बेताब हैं। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि रविवार को दोपहर ही उन्हें निकलना था, लेकिन इस चक्रवात के कारण उन्होंने टीम के साथ ही जाने का फैसला लिया। मैं टीम को अकेले छोड़कर नहीं जा सकता था। टीम को दूसरे चार्टर से बाद में जाना था।

बता दें कि बारबाडोस में जिस चक्रवात ने आफत मचाई, उसका नाम बेरिल है। इस तूफान में तेज बारिश और तेज हवाएं महसूस की गई। तूफान 150 मील प्रति घंटे (240 किलोमीटर प्रति घंटे) तक की हवाएं चली। इस तूफान में कई लोगों के घरों की छत तक उड़ गई। इस पर राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने कहा कि ये बेहद खतरनाक और जानलेवा स्थिति हैं। इससे पहले कैरेबियाई क्षेत्र में 20 साल पहले ऐसा कोई भयंकर तूफान आया था, जिसका नाम इवान था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles