34.1 C
New Delhi
Friday, May 2, 2025

Team India के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्वप कप चैंपियन बनने का बताया गुरुमंत्र

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्वप कप चैंपियन बनने का गुरुमंत्र बताया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून में होना है. इसके मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से विश्व कप का आगाज होगा. पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा. सिद्धू ने हाल में कमेंट्री बॉक्स में वापसी की है. वह आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. बतौर एक्सपर्ट सिद्धू का कहना है कि भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में 5 स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए. 60 साल के नवजोत सिंह सिद्धूने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि कैसे भारतीय टीम 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है. सिद्धू ने कहा, ‘ मेरी सीधी सी बात है राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को. अगर तुमने ये टूर्नामेंट जीतना है तो, 5 विकेट लेने वाले स्पेशलिस्ट बॉलर्स चाहिए. 3 स्पिनर्स हैं तुम्हारे पास. रवि बिश्नोई है. तुम्हारे पास कुलदीप यादव है. रवींद्र जडेजा है जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में नंबर वन है.’

टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत
भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. विंडीज की धीमी पिचों पर स्पिनर कारगर साबित होंगे. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल आईपीएल में खूब रंग जमा रहे हैं. कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स और चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘ आप कुलदीप को लाइए या बिश्नोई को. कुलदीप को मौका दीजिए. 2 स्पिनर्स हो गए. और यदि विकेट स्पिन को सूट कर रहा है तो फिर तीन हो गए. और 3 फास्ट बॉलर्स चाहिए.’

27 या 28 को दिल्ली में बैठक कर सकते हैं चयनकर्ता
बीसीसीआई चयनकर्ता टी20 विश्व कप के लिए इस सप्ताह बैठक कर सकते हैं. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयनकर्ताओं का पैनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुलदीप और जडेजा का चुना जाना लगभग तय है जबकि पेस अटैक में बुमराह, अर्शदीप और सिराज को मौका मिल सकता है. छठे बॉलिंग ऑप्शन के लिए अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles