16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

टीम इंडिया का सीरीज का आखिरी मुकाबला आज

मुंबई। टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका से तीसरे टी20 मैच में दो-दो हाथ करेगी। यह इस सीरीज का आखिरी और दोनों टीमों का साल का अंतिम मुकाबला भी है। भारतीय टीम अगर मैच जीतती है तो वह इस साल 9 टी20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इतना ही नहीं, वह साल का समापन 3-0 के साथ करेगी। मेजबान टीम ने सीरीज का पहला मैच 93 और दूसरा मैच 88 रन से जीता था। भारतीय टीम ने इस साल श्रीलंका को उसकी जमीन पर तीनों फॉर्मेट में 9-0 से हराया था। अब वह अपनी जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ पांच मैच जीत चुकी है। भारत ने श्रीलंका से टेस्ट सीरीज 1-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीती है। कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ जिस अंदाज में बैटिंग की है, वह मेहमान टीम की नींद उड़ा रही होगी। केएल राहुल, एमएस धोनी और पंड्या की फॉर्म भी श्रीलंका के लिए चिंता का विषय रहेगी। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के रिस्ट स्पिनर चहल और कुलदीप श्रीलंका के बल्लेबाजों की फिर कड़ी परीक्षा लेंगे। जाहिर है श्रीलंका के लिए साल का अंत जीत से कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है। श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। इससे उसकी बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है।
थंपी को मिल सकता है मौका: भारत यह सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। ऐसे में कप्तान रोहित बेंच पर बैठे बासिल थंपी, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दे सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles