12.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई

मुंबई
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 70 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में अर्शीन कुलकर्णी ने महाराष्ट्र के लिए दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. निखिल नायक ने नाबाद अर्धशतक लगाया. पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 48 रनों की पारी खेली.

महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान टीम के लिए ऋतुराज और अर्शीन ओपनिंग करने आए. ऋतुराज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सिद्धेश वीर बैटिंग करने आए. वे भी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अंकित और अर्शीन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. अंकित ने 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. जबकि अर्शीन ने शतक लगाया. उन्होंने 14 चौकों की मदद से 107 रन बनाए. निखिल नायक ने नाबाद 52 रन बनाए.

ऐसी रही पंजाब की पारी –
महाराष्ट्र के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 44.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई. उसके लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. कप्तान अभिषेक कुछ खास नहीं कर सके. वे 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप सिंह ने अंत में कमाल दिखाया. लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. अर्शदीप ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. रमनदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पंजाब को 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल में बनाई जगह –
गायकवाड़ की टीम महाराष्ट्र ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles