भोपाल। मध्यप्रदेश की टीम ने 13वीं नेशनल कराते चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियन बनी हैं। प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे इंस्टीट्यूट के बैडमिंटन हॉल में हुआ। खेल एवं युवा कल्याण विभाग तभा रेलवे इंस्टीट्यूट के सहयोग से आयोजित इस चैंपियनशिप में 13 राज्यों के 563 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें मप्र 56 मेडल के साथ ओवरऑल चैंपियन बना। हरियाणा 47 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रहा। जबकि 17 मेडल्स के साथ राजस्थान को तीसरा स्थान हासिल हुआ। वहीं मौके पर संस्था की ओर खेल अवार्ड समारोह में 10 खेल हस्तियों को सम्मान किया गया। इसमें हॉकी में जमशेद दाद भोपाल, जावेद खान जिम भोपाल, आशीर्वाद दांडे मेजिशियन, रेवा कराते, अंजन सेन कराते, हबीब चौधरी फुटबॉल, तपज्ञ बोस वालीबॉल, प्रकाश लोधा बॉक्सिंग, भगवान सिंह जूडो हरियाणा को सम्मानित किया गया। यह जानकारी वायएसकेए मप्र के जनरल सेकेट्री शोके सईद शेख ने दी।