39.8 C
New Delhi
Thursday, April 10, 2025

द इन्विनसिब्लस और हरिकेन स्ट्राइकर्स की टीमें फाइनल में

भोपाल | द इन्विनसिब्लस और हरिकेन स्ट्राइकर्स ने 23वीं डीएफए लीग फुटसाॅल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रविवार को पांच मुकाबले खेले गए। ई-1, अरेरा काॅलोनी के मैदान पर पहले मैच में ब्लू पैथर्स ने फुटसाॅल नाइट्स को 1-0 से हराया। दूसरे मैच में हरिकेन स्ट्राइकर्स ने गेम चेंजर्स को 4-0 से हराया। सौमिल पटेल ने 2, शुभ गुप्ता और लक्ष्य उप्पल ने 1-1 गोल किए। तीसरे मैच में द इन्विनसिब्लस ने ब्लू पैंथर्स को 4-1 से हराया। द इन्विनसिब्लस की ओर से अरहम खान ने डबल गोल किए। मोहम्मद मुर्तजा और अरसलन अली ने 1-1 बार गेंद को नेट में उलझाया। ्ब्लू पैंथर्स की ओर से रोशन दांगी ने एक गोल किया। चैथा मैच गेम चेंजर्स और फुटसाॅल नाइट्स के बीच 2-2 से बराबरी पर छूटा। गेम चैंजर्स की ओर से प्रियांश अग्रवाल और रिशित मेहरोत्रा ने 1-1 गोल किए। फुटसाल नाइट्स की ओर से अनुज पिल्लई ने 2 गोल मारे। पांचवें मैच में द इन्विनसिब्लस ने हरिकेन स्ट्राइकर्स को 2-1 से हराया। द इन्विनसिब्लस की ओर से मोेहम्मद मुर्तजा और अहमद अफज़ल ने 1-1 गोल किए। हरिकेन स्ट्राइकर्स की ओर से लक्ष्य उप्पल ने 1 गोल जमाया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles