नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में कई ऐसे मुकाबले हुए जिसमें बड़े उलटफेर देखने को मिले। इस सीजन के 31वें मैच में भी कुछ ऐसा ही हो सकता था, लेकिन साउथ अफ्रीका की किस्मत अच्छी थी और उसे एक रन से जीत मिली। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 31वां लीग मैच प्रोटियाज और नेपाल के बीच खेला गया और इस मैच में साउथ अफ्रीका को एक रन से अंतर से जीत मिली और इस टीम ने राहत की सांस ली।
साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच हुए मैच में प्रोटियाज ने पहले बल्लेबाजी की और फिर रीजा हेंड्रिक्स की 43 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 115 रन बनाए। नेपाल को जीत के लिए 116 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन ही बनाए और उसे एक रन से हार मिली। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए तो वहीं नेपाल की तरफ से कुशल भुर्तेल ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। वैसे टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने दूसरी बार एक रन से जीत दर्ज की तो वहीं भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है और टीम इंडिया ने भी 2 बार एक-एक रन से जीत दर्ज की है।
मेन्स टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक सिर्फ 4 ऐसी टीमें रही हैं जिन्हें किसी मैच में एक रन से जीत मिली है। इसमें साउथ अफ्रीका (2 बार), भारत (2 बार), न्यूजीलैंड (1 बार) और जिम्माब्वे (1 बार) शामिल हैं। साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में सबसे पहले साल 2009 में न्यूजीलैंड और फिर साल 2024 में नेपाल के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की तो वहीं जिम्बाब्वे ने साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ तो वहीं न्यूजीलैंड ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो इस टीम ने भी टी20 वर्ल्ड कप में दो बार ऐसा किया है। भारत ने साल 2012 में कोलंबो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरी बार इस टीम ने साल 2016 में बेंगलुरु में बांग्लादेश के खिलाफ एक रन से करीबी जीत हासिल की थी। साउथ अफ्रीका ने अब इस मामले में भारत की बराबरी कर ली और टी20 वर्ल्ड कप में एक से दो बार जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई।
t20 world cup में एक रन से जीत दर्ज करने वाली टीमें
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, लॉर्ड्स, 2009
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, ब्रिजटाउन, 2010
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलंबो, 2012
भारत बनाम बांग्लादेश, बेंगलुरु, 2016
जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, पर्थ, 2022
दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल, किंग्सटाउन, 2024
t20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1 रन से जीत दर्ज करने वाली टीमें
5 – दक्षिण अफ्रीका
2 – इंग्लैंड
2 – भारत
2 – न्यूजीलैंड
2 – आयरलैंड
2 – केन्या