13.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

तेलंगाना ने मुंबई को हराकर अखिल भारतीय एजी बैडमिंटन प्रतियोगिता का टीम खिताब जीता

भोपाल। तेलंगाना ने मुंबई को 3-0 से हराकर अखिल भारतीय एजी बैडमिंटन प्रतियोगिता का टीम खिताब जीत लिया है। जबकि व्यक्तिगत मुकाबले में रोहित यादव, जसविंदर, सौरभ पंडीर और रजत राठौर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। टीटी नगर स्टेडियम में रोहित ने सुमित को 12-21, 21-11, 21-18 से हराया। जसविंदर ने गौरव को 21-14, 10-21 और 21-15, सौरभ ने अमरीश को 21-17, 21-15 और रजत ने सतेंद्र को 21-14, 21-10 से हराया। महिला एकल फाइनल में सारा ने डी सुधा कल्याणी को 21-16, 19-21, 21-16 से मता दी। मिश्रित युगल में तुषार शर्मा और शीतल करक्टी की जोड़ी चैंपियन बनी। उन्होंने फाइनल में राजेश वर्मा और करमा मीना को 21-19, 19-21, 21-17 से हराया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles