क्रिकेट के भगवान के नाम से प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर व बेटी सारा शुक्रवार शाम को अलवर पहुंची , यहां वे वन्य जीव अभ्यारण सरिस्का में भ्रमण पर आई । सरिस्का के जंगल में टाइगर की साइटिंग कराने के लिए वन विभाग के अधिकारी भी उनके साथ निकले हैं । वन विभाग की जानकारी के अनुसार सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण प्रशासन के पास एक दिन पहले से सचिन तेंदुलकर की पत्नी व बेटी सहित कुछ सदस्यों के सरिस्का भ्रमण पर आने की सूचना थी । जिस पर उन्होंने पहले ही तैयारी कर ली थी । तेंदुलकर की पत्नी अंजली व उनकी बेटी सारा सहित उनके साथ आए पर्यटकों का पहले वन विभाग के अधकारियों ने स्वागत किया और इसके बाद जिप्सी पर जंगल की सफारी को निकले । डीएफओ ने बताया कि तेंदुलकर के परिवार के जंगल भ्रमण करने का कार्यक्रम पहले ही आ चुका था । hui