दोहा। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 एंजलिक कर्बर और एलिना स्वितोलिना ने कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं, पूर्व चैंपियन सिमोना हालेप और किकी बर्टेंस क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। तीसरी सीड कर्बर अौर चौथी सीड स्वितोलिना दोनों ने क्वार्टर फाइनल में चेक रिपब्लिक की खिलाड़ियों को हराया। जर्मनी की कर्बर ने बारबरा स्ट्राइकोवा को 1-6, 6-2, 7-6 से हराया। वहीं, यूक्रेन की स्वितोलिना ने कैरोलिना मुकाेवा को 6-4, 6-2 से हराया। इस बीच, टॉप सीड हालेप ने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-3 से हराया। हालेप ने 2014 में यहां खिताब जीता था। हालेप ने पिछले हफ्ते रोमानिया को पहली बार फेड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाने मंे अहम भूमिका निभाई थी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस से होगा। नौवीं सीड जर्मन खिलाड़ी ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-1, 6-7, 6-4 से मात दी। पांचवीं सीड नीदरलैंड की बर्टेंस ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 2-6, 6-1, 6-1 से हराया। बर्टेंस की क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम की एलाइज मर्टेंस से भिड़ंत होगी।