इन्दौर: सरावक लॉन टेनिस संघ, कूचिंग, मलेशिया के द्वारा 25 से 30 मार्च 2024 तक कूचिंग में आयोजित की गई आई.टी.एफ. एशिया ओशियाना फाइनल-क्वालिफाईंग सब जूनियर टेनिस टीम कॉम्पीटीशन में इंदौर टेनिस क्लब के मुख्य कोच इरफान अहमद के नेतृत्व में भारतीय सब जूनियर टेनिस टीम ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 पराजित किया।सेमीफाइनल में कोरिया को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। जहां फाइनल मुकाबला जापान से 0-2 से हारकर रजत पदक प्राप्त किया। रजत पदक जीत कर प्राग, चेक रिपब्लिक वर्ल्ड ग्रुप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस टूर्नामेंट में एशिया ओशियाना के 16 देशो की टेनिस टीमों ने भाग लिया था, इरफान इससे पहले भी भारतीय टेनिस टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
भारतीय सब जूनियर टेनिस टीम की इस उपलब्धि पर भारतीय टेनिस संघ के महासचिव,अनिल धूपर एवं मध्यप्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन तथा समस्त पदाधिकारियो ने बधाईयां दी हे।