नई दिल्ली। न्यूपोर्ट में खेले गए हाल आफ फेम ओपन टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचने वाले भारत के रामकुमार रामनाथन ताजा एटीपी रैंकिंग में 46 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 115वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। रामनाथन को फाइनल में अमेरिका के स्टीव जॉनसन ने 7-5, 3-6, 6-2 से हराया। रामनाथन पिछले सात साल में एटीपी टूर टूर्नामेंट के एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय टेनिस प्लेयर हैं। उनसे पहले 2011 में सोमदेव देववर्मन ने जोहानिसबर्ग में खेले गए टेनिस टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था, तक उन्हें दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने हराया था।
एटीपी रैंकिंग के शीर्ष 100 में शामिल हैं सात भारतीय टेनिस खिलाड़ी
अन्य भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञेश गुणेश्वरन दो पायदान गिरकर 186वें स्थान पर, जबकि सुमति नागल एक पायदान चढकर 269वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पुरूष युगल रैकिंग में रोहन बोपन्ना 27वें स्थान पर बने हुए हैं, जबकि दिविज शरण दो पायदान गिरकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। लिएंडर पेस पांच पायदान गिरकर 80वें स्थान पर हैं। भारत के सात खिलाड़ी शीर्ष सौ में हैं, जिनमें पूरव राजा 83वें (माइनस दो), जीवन नेदुंचेझियान 87वें (प्लस चार), विष्णु बालाजी 96वें (प्लस तीन) और विष्णु वर्धन 98वें (माइनस छह) शामिल हैं।
डब्लूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा खेल से दूर रहकर भी 37वें नंबर पर
डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में अंकिता रैना 13 पायदान चढकर 201वें और करमन कौर थांडी नौ पायदान चढकर 216वें स्थान पर हैं। युगल रैंकिंग में फिलहाल टेनिस से दूर सानिया मिर्जा सात पायदान खिसककर 37वें स्थान पर पहुंच गई हैं। प्रार्थना थोम्बरे 24 पायदान चढकर 134वें स्थान पर आ गई हैं। अंकिता नौ पायदान चढकर 172वें और करमन एक पायदान चढकर 284वें स्थान पर हैं।