नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टेंट पेगिंग विश्व कप (Tent Pegging World Cup) में कांस्य पदक जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है। पांच सदस्यीय भारतीय टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। टेंट पेगिंग घुड़सवार सेना का एक खेल है जिसमें सवार को भाले से जमीन पर रखे लकड़ी के गुटके को उठाना होता है।
शनिवार को पोडियम फिनिश हासिल करने वाला भारत टेंट पेगिंग विश्व कप के पिछले दो संस्करणों में छठे और सातवें स्थान पर रहा था।सबसे हालिया संस्करण चौथा मूल रूप से 2022 में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई। इंटरनेशनल टेंट पेगिंग फेडरेशन में 29 देश शामिल हैं, जो प्रत्येक चार टीमों के समूहों में विभाजित होने पर विश्व कप योग्यता अर्जित करते हैं।