39.7 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

परीक्षित,निक्षेप व ताहा क्वार्टर फाइनल में

भोपाल। म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में फ्यूचर टेनिस एकेडमी एवं कृष्णा टेनिस उत्थान समिति द्वारा आयोजित एवं बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्रायोजित 50 हजार रुपए इनामी अ.भा. पुरुष टेनिस स्पर्धा के एकल वर्ग में परीक्षित सोमानी, राघव जयसिंघानी, बी.आर. निक्षेप, नील गरुड़, भावेश गौर तथा ताहा कपाडिय़ा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।


कोलार रोड स्थित फ्यूचर टेनिस एकेडमी पर खेली जा रही इस स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबलों में असम के परीक्षित सोमानी ने म.प्र. के उदित यादव को 6-2, 6-1 से, म.प्र. के राघव जयसिंघानी ने महाराष्ट्र के फय्याज कादरी को 6-2, 6-3 से, कर्नाटक के बी.आर. निक्षेप ने म.प्र. के आशीष सिन्हा को 6-1, 6-2 से, म.प्र. के नील गरुड़ ने छत्तीसगढ़ के सार्थक देवरा को 6-2, 6-1 से, आंध्र के बाबजी सिल्वा ने म.प्र. के कुणाल सिंह को 6-1, 6-0 से, म.प्र. के भावेश गौर ने तेलंगाना के अपुरूप रेड्डी को 6-4, 7-5 से, म.प्र. के आकाश नंदवाल ने सुयश शर्मा को 7-6, 6-2 से तथा तेलंगाना के ताहा कपाडिय़ा ने अमन भावसार को 6-1, 6-3 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।युगल मुकाबलों के पहले दौर में भावेश और रौनक ने वंश व करण को 6-2, 7-6 से तथा अमन व अंकुश ने धवल व सुयश को 6-4, 6-1 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

यह भी देखें – राधारमण में क्रिकेट एवं खो-खो टूर्नामेंट प्रारंभ

 

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles