35.2 C
New Delhi
Monday, April 7, 2025

ठाकुर स्मृति क्रिकेट: शुभम और प्रियांशु की घातक गेंदबाजी से एनसीसीसी 128 रनों जीता

भोपाल। भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (90 ओवर्स) में फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर एनसीसीसी ए और एनसीसीसी बी के मध्य मैच खेला जा रहा है जिसमें मैच के पहले दिन एनसीसीसी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 85.2 ओवर में 347 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एनसीसीसी ए की तरफ से पलाश चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए जबकि मीत त्रिपाठी ने 53 और अविनाश तिवारी ने 51 रनो की पारी खेली। एनसीसीसी बी की तरफ से संदीप सिंह ने घातक गेन्दबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि रिचित चौहान को 2 विकेट मिले। आज दूसरे दिन के खेल शुरू होने पर खेलने उतरी एनसीसीसी बी पूरी टीम 69.1 ओवर में 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अभिराज खरे ने शानदार शतक (100 रन )बनाया जबकि रोहन थोरात ने 40, अभिजीत सक्सेना ने 30 और संकल्प पटोदिया ने 20 रन का योगदान दिया बाक़ी के बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नही कर पाए। एनसीसीसी ए की तरफ से शुभम झावा ने घातक गेन्दबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए और प्रियांशु शुक्ला ने 4 विकेट लिए जबकि अविनाश को 1 विकेट मिला। पलाश चौधरी को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

एनडीआईपीएल की एक तरफा जीत
कॉर्पोरेट ग्रुप में आज कीनियन क्लब और एनडीआईपीएल के मध्य मैच खेला गया जिसमें कीनियन क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अंकित के 33, साहिल के 22, अतुल के 17 और दीपक के 11 रनो की बदौलत 17.5 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।एनडीआईपीएल की तरफ से अमान ने 4, दीपक ने 3 और अंकित ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एनडीआईपीएल की तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक और दिपेंद्र नाइक ने क्रमशः नाबाद 55-55 रन बनाए और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। अमान को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया। कॉर्पोरेट वर्ग में दूसरा मैच भोपाल स्ट्राइकर्स और हमीदिया स्पोर्ट्स के मध्य खेल गया। भोपाल स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। हमीदिया स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साबिर की आतिशी शतक 101 रन 56 बॉल , ह्रदेश के धुआँधार 64 रन, रशीद के 23 रन और ओसाफ के नाबाद 14 रन की बदौलत 20 ओवर में 226 रन बनाए। भोपाल स्ट्राइकर्स की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए शिवा ने 2, शेखर, अजय और शुभम ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 16.4 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुभम शर्मा ने 41, संजय मानिक ने 37, सचिन जैन ने 28 जबकि शेखर ने 11 रन बनाए। हमीदिया स्पोर्ट्स की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए ह्रदेश ने 4, साबिर ने 3, ओसामा ने 2 जबकि विनोद पॉल ने 1 विकेट लिया। ह्रदेश को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

नगर निगम 2 विकेट से जीता
विभागीय ग्रुप में एम पी पोस्टल और नगर निगम फायर के मध्य मैच खेला गया जिसमें नगर निगम फायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। एम पी पोस्टल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नितिन के 38, मयंक के 17 और संदीप के नाबाद 15 रन की बदौलत 28 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। नगर निगम फायर की तरफ से फैज़ान ने 3, आदिल ने 2 जबकि ईसा, शादाब और तौसीफ़ ने 1 -1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी नगर निगम फायर की टीम ने मात्र 10.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 123 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। नितिन को 1 विकेट मिला। ईसा पठान को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया । आज मेन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को श्रीमान राजेश सिंह व श्रीमान भगवत सिंह रघुवंशी ने प्रदान किए ,इस अवसर पर श्री शिव नारायण शर्मा ,बल्लू यादव ,राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

आज के मैच

बाबे अली मैदान
1. क्वार्टर फाइनल कॉर्पोरेट ग्रुप अलिशा इंटरप्राइसेस विरुद्ध पी एंड जी प्रातः 9 बजे
2. जनचर्चा विरुद्ध मास्टर्स एकादश दोपहर 12-30 बजे ओल्ड

कैम्पियन मैदान
1. डी जी पी एकादश विरुद्ध नगर निगम प्रातः 9 बजे
2. फारेस्ट विरुद्ध माखनलाल विश्वविद्यालय दोपहर 12-30 बजे

डी पी एस नीलबड़
1. एल बी एस विरुद्ध फेथ क्लब दो दिवसीय मैच प्रातः 9 बजे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles