भोपाल । भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (90 ओवर्स ) में फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर एनसीसीसी ए और एनसीसीसी बी के मध्य मैच खेला गया जिसमें मैच के पहले दिन एनसीसीसी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 85.2 ओवर में 347 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एनसीसीसी ए की तरफ से पलाश चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए जबकि मीत त्रिपाठी ने 53 और अविनाश तिवारी ने 51 रनो की पारी खेली। प्रखर शर्मा और आकाश सिंह ने 37-37 रन की पारी खेली। एनसीसीसी बी की तरफ से संदीप सिंह ने घातक गेन्दबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए जबकि रिचित चौहान को 2 विकेट मिले जबकि नमन, मुकुल, अभिराज और अभिजीत को 1-1 विकेट मिला।
कॉर्पोरेट ग्रुप में आज भोपाल स्ट्राइकर्स और कीनियन क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें कीनियन क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने का फैसला किया। भोपाल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अभिषेक के 64 रन, शुभम के 37 रन, शिवा के 35 और सचिन के नाबाद 25 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए। कीनियन की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए श्रीधर ने 3 जबकि अतुल, स्वदेश और दीपक ने 1 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी कीनियन क्लब टीम ने 18.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । कीनियन क्लब की तरफ से श्रीधर ने 40, साहिल ने 36, संजय ने नाबाद 30 और शैलेश ने 14 रन की पारी खेली भोपाल स्ट्राइकर्स की तरफ से राजेंद्र ने 3, अजय और शुभम ने 2-2 जबकि शेखर और अर्पित ने 1-1 विकेट लिया। शुभम शर्मा को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया।
विभागीय ग्रुप में माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय और कमिश्नर इलेवन के मध्य मैच खेला गया जिसमें कमिश्नर इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में विजय के नाबाद 72 रन, अजय के 49 रन, रवि के 42 रन और रणवीर के नाबाद 33 रन की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। माखनलाल की तरफ से संदीप और अरविन्द ने 1-1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी माखनलाल विश्वविद्यालय की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी और यह मैच कमिश्नर इलेवन 49 रन से जीत लिया। कमिश्नर इलेवन की तरफ से राजवीर, रणवीर और रवि ने 1-1 विकेट लिया। विजय को मेन ऑफ़ द मैच दिया । आज मेन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को गौरव चंद्रा, जसबीर सिंह सेनी दोनों ही संतोष ट्रॉफ़ी फुटबाल खिलाड़ी व श्री हेमंत कुमार सूदन ने प्रदान किए ।
आज के मैच
बाबे अली मैदान
(1) क्वार्टर फाइनल कॉर्पोरेट ग्रुप एनडीआईपीएल VS कीनियन 8.30 बजे
(2) हमीदिया VS भोपाल स्ट्राइकर्स 12.00 बजे
ओल्ड कैम्पियन मैदान
(1) नगर निगम फायर विरुद्ध पोस्टल प्रातः 8.30 बजे
फेथ मैदान
(1) एन सी सी सी ए विरुद्ध एन सी सी सी बी प्रातः 9 बजे