18.1 C
New Delhi
Thursday, December 5, 2024

बाक्सिंग अकादमी के 21 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

भोपाल। ग्वालियर में पिछले दिनों आयोजित 62वीं राज्य स्तरीय शालेय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण, 03 रजत और 9 कांस्य पदक अर्जित कर भोपाल जिला और संभाग का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का आगामी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इनमें से अंडर-19 वर्ग के 6 खिलाड़ी तेलंगाना में 3 से 6 अक्टूबर, 2016 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 2 अक्टूबर को अकादमी की कोच माया पौडेल के नेतृत्व में रवाना होंगे।
बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त की है और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। बाॅक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने गत दिवस खेल मंत्री से भेंट कर उन्हें अपनी उपलब्धि से अवगत कराया। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन एवं अन्य अधिकारी, बाॅक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशनलाल सहित अन्य प्रशिक्षक और खिलाड़ी मौजूद थे।
राज्य स्तरीय शालेय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों में दिव्या, मनी, विदूषी, श्रुति, कोमल और पायल शामिल हैं जो 2 अक्टूबर को तेलंगाना में आयोजित स्कूल नेशनल में भागीदारी करेंगे। इसके अलावा अंडर-17 में आयुषी, माही, आकाश, दानिश, अभिषेक, रोईजन, सौरव और रोहन, अंडर-14 वर्ग में आयुष, आनंद, विपुल, तथा अंडर-19 में भूपेन्द्र, दिवाकर, अविनाश और रिषभ ने एक-एक स्वर्ण अर्जित किया। प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग में प्रगति और अंडर-17 में तोशिफ तथा अंडर-19 में महेन्द्र ने एक-एक रजत पदक जीता जबकि शुभम, बाबल, रवि, आदित्य, आयुष और आशीष ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles