भोपाल। देश की सर्वाधिक इनामी राशि वाले औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड चैम्पियन बनी और विजेता के लिए घोषित 51 लाख रूपयों की राशि का पुरस्कार जीत लिया। बीपीसीएल ने पेनाॅल्टी शूट आउट मुकाबले में रेलवे को 3-0 से मात देकर विजय हासिल की। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा और जीत हार का फैसला पेनाॅल्टी शूट आउट से किया गया जिसमें बीपीसीएल ने बाजी मारी। मैन आॅफ द मैच रेलवे के खिलाड़ी अमित रोहिदास बने जिन्हें प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा ट्राफी एवं सम्मान निधि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
आज खेले गए रोमांचक फायनल मुकाबले में रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड के खिलाड़ी अमित रोहिदास ने 40वें मिनिट में पेनाॅल्टी कार्नर से पहला गोल दागा। जिसके जबाब में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के खिलाड़ी तुषार खांडकर ने 47वें मिनिट में एक फील्ड गोल दागकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया और यह स्कोर मैच की समाप्ति तक रहा। दोनों टीमों के कश्मकश मुकाबले में जीत हार का निर्णय पेनाॅल्टी शूट आउट से किया गया। बीपीसीएल के खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय, वीरेन्द्र लाकड़ा और आमिर खान ने एक-एक गोल दागकर टीम को जीत दिलाई। जबकि रेलवे की टीम से केप्टन गुरप्रीत सिंह, तलविन्दर सिंह और राजू पाल असफल रहे।
पुरस्कार वितरण
खेल मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेता टीम बीपीसीएल को 51 लाख रूपयों की राशि का चैक और ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया। उप विजेता रेलवे टीम को 21 लाख, तृतीय स्थान पर रही एयर इंडिया टीम को 11 लाख तथा चतुर्थ स्थान पर रहने वाली ओएनजीसी टीम को 5 लाख रूपये की सम्मान निधि एवं ट्राफी भेंटकर पुरस्कृत किया गया। वेस्ट डिफेन्डर का खिताब बीपीसीएल के मनप्रीत सिंह, बेस्ट मिड फील्डर रेलवे के चिगलेन्सना, बेस्ट फारवर्ड रेलवे के खिलाड़ी अफ्फान यूसुफ को तथा बेस्ट गोल कीपर के अवार्ड से एयर इंडिया के खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह को नवाजा गया और उन्हें सम्मान निधि भेंटकर पुरस्कृत किया गया।
रंग ला रही है सरकार की पहल
समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने हॉकी पुर्नउत्थान के लिए बीड़ा उठाया है और देश की सर्वाधिक करीब एक करोड़ की ईनामी राशि वाले औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हॉकी टूर्नामंेट की शुरूआत को हॉकी के पुनरोत्थान अभियान का हिस्सा माना जा सकता है। खेल मंत्री ने ऐशबाग स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भारी भीड़ और उनका उत्साह देखते हुए दर्शकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इतनी तादाद में हॉकी प्रेमी दर्शकों की उपस्थिति से जहां खुशी हो रही है वहीं विश्वास भी सुदृढ़ हुआ है कि सरकार के प्रयास सही दिशा में किए जा रहे हैं और सरकार की पहल रंग ला रही है।
समारोह को संबोधित करते हुए हाॅकी इंडिया के अध्यक्ष डाॅं. नरिन्दर धु्रव बत्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में हॉकी के विकास के लिए हाॅकी इंडिया द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश महिला हाॅकी अकादमी में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों और बाहरी खिलाड़ियों के अनुपात में शिथिलता बरतने का खेल मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि 80:20 के अनुपात को 50:50 किये जाने से महिला हाॅकी की स्थिति ओर सुदृढ़ होगी। खेल संचालक श्री उपेन्द्र जैन ने अपने स्वागत भाषण में औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया और इस तरह के आयोजन कराने के लिए आश्वस्त किया।
झलकियां
- आठ दिवसीय इस टूर्नामंेट में बड़ी संख्या मंे हॉकी प्रेमी दर्शकांे ने शिरकत की और मैच का लुत्फ उठाया। परिवार सहित मैच देखने वालों की भी कमी नहीं थी।
- भोपाल की सरज़मी पर खेले गए हॉकी टूर्नामेंट के बारे में लोग कहते सुरे गए कि ’’भेतरीन मैच हुए। खेल विभाग को हर साल टूर्नामेंट कराना चइये।’’
- सत्तर की उम्र पार कर चुके बुजूर्ग खेलप्रेमी ने बताया कि ऐसा बेहतरीन खेल पेली बार देख रहे है। हमने एक भी मैच नहीं छोड़ा। पेले दिन का नजारा देख के मजा आ गया।
- पत्रकार गेलरी के पीछे बैठा एक बच्चा लगातार ‘‘ये है हॉकी का खेल’’ की आवाज लगाता रहा।
करीब 15 हजार दर्शकांे की क्षमता वाला स्टेडियम दर्शकांे से खचाखच था।
औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हॉकी टूर्नामेंट-एक नजर में
कुल टीमो की भागीदारी – 12 टीमें
विजेता टीम – 51 लाख
उप विजेता – 21 लाख
तृतीय स्थान – 11 लाख
चतुर्थ – 05 लाख
मैन आफ द मैच – 05 हजार प्रति मैच
मैच खेले गए – कुल 16
कुल गोल बने – 75
दो बार मैन आॅफ द मैच – ओलम्पियन तुषार खाण्डेकर, (बीपीसीएल टीम)
20 ओलम्पियन खिलाड़ियों ने की भागीदारी
आईओसी टीम – (दीपक ठाकुर, प्रभजोत सिंह, देवेश चैहान, व्हीआर रघुनाथ, कोथाजीत सिंह, एस के उथप्पा)।
बीपीसीएल टीम – एसबी सुनील, तुषार खाण्डकर, मनप्रीत सिंह, देवेन्द्र बाल्मीकी, वीरेन्द्र लाकड़ा।
एयर इंडिया टीम – एड्रिन डिसूजा, अर्जुन हलप्पा, विक्रम पिल्लई।
ओएनजीसी टीम – हरपाल सिंह, गुरविन्दर चाण्डी।
पीएसबी टीम – रमनदीप सिंह,
पीएनबी टीम – प्रदीप मौर्य
रेलवे टीम – चिग्लेन्सना सिंह,
सीएजी टीम – निकिन तिमैया