30.7 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

Team India का वो ‘कर्नल’, जिसने बल्ले से मचाया तहलका

नई दिल्ली: कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी थी. उस वर्ल्ड कप में वेंगसरकर भी टीम इंडिया का पार्ट थे. दिलीप वेंगसरकर आज (6 अप्रैल) 68 साल के हो गए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के राजापुर में हुआ था. दिलीप वेंगसरकर ने 1987-89 के दौरान 10 टेस्ट और 18 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. वेंगसरकर की कप्तानी में भारत को दो टेस्ट मैचों में जीत मिली थी. वहीं

वनडे इंटरनेशनल में अपनी कप्तानी में वेंगसरकर ने टीम इंडिया को आठ मुकाबले जितवाए. वेंगसरकर ने 16 साल से ज्यादा समय तक चले अपने इंटरनेशनल करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. मगर क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में बनाए गए उनके तीन शतकों को कोई भी नहीं भूल सकता है दिलीप वेंगसरकर ने साल 1979 में पहली बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला था. उस मुकाबले के दौरान वेंगसरकर पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी इनिंग्स में उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए 103 रन ठोक डाले. इसके बाद वेंगसरकर ने साल 1982 में इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 और 157 रनोंं की पारियां खेली थीं. फिर वेंगसरकर ने साल 1986 में लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 126 और 33 रन बना डाले.

दिलीप वेंगसरकर आखिरी बार साल 1990 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेलने उतरे, लेकिन इस मौके पर वह शतक नहीं बना पाए. ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 72.57 की औसत से 508 रन बनाए. वेंगसरकर लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले गैर इंग्लिश बल्लेबाज रहे. दिलीप वेंगसरकर ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वहीं अपना आखिरी मुकाबला साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला. वेंगसरकर ने 116 टेस्ट मैचों में 42.13 के एवरेज से 6868 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं 129 वनडे इंटरनेशनल में वेंगसरकर के नाम पर 34.73 की औसत से 3508 रन दर्ज हैं. ओडीआई में उनके बल्ले से एक शतक और 23 अर्धशतक निकले

इस वजह से मिला ‘कर्नल’ निकनेम
दिलीप वेंगसरकर को क्रिकेट करियर के दौरान ‘कर्नल’ निकनेम भी मिला. इसकी कहानी काफी रोचक है. वेंगसरकर ने साल 1975 में ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में शेष भारत के खिलाफ मुकाबले में बॉम्बे (अब मुंबई) की ओर से शानदार शतक बनाया था. वेंगसरकर ने उस पारी के दौरान बिशन सिंह बेदी और इरापल्ली प्रसन्ना की गेंदों पर काफी रन बटोरे. उस मैच की कमेंट्री के दौरान भारतीय दिग्गज लाला अमरनाथ ने दिलीप वेंगसरकर की तुलना कर्नल सीके नायडू से कर डाली. आगे चलकर वेंगसरकर ‘कर्नल’ के नाम से फेमस हो गए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles