32.1 C
New Delhi
Sunday, May 25, 2025

अरेरा क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले कल रविवार को खेले जाएंगे

भोपाल।अरेरा क्रिकेट लीग में आज पृथ्वी हाउस ने शिवाजी हाउस को रोमांचक मैच में 7 रन से एवं सत्यमेव जयते ने वंदे मातरम हाउस को 6 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मुकाबलले कल ओल्ड केपियन मैदान का सुबह 9:00 बजे से खेलें जायेंगे। अंडर 12 एज ग्रुप में पृथ्वी और प्रताप और अंडर 14 एज ग्रुप में जयहिंद और सत्यमेव जयते के बीच होगा ट्रॉफी के लिए होगा मुकाबला

ओल्ड केपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज अंडर 12 मे पृथ्वी हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन 3 विकेट के नुकसान पर 25 ओवर में बनाएं।पृथ्वी हाउस के ओर से युवराज सिंह ठाकुर 80 गेंद पर 92 रन, विवान साहू ने 10 रनों का योगदान दिया। शिवाजी हाउस की ओर से गेंदबाजी में प्रांशु परिजा ने दो विकेट और रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने एक विकेट लिया। जवाब में शिवाजी हाउस निर्धारित 25 ओवर में 139 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर बना पाई। शिवाजी हाउस की ओर से प्रनील सोनी ने 45 रन, रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने 35,सुयश पाटीदार ने 16 रन बनाए। पृथ्वी हाउस की ओर से गेंदबाजी में युवराज ठाकुर ने दो,धैर्य पटेल ने एक विकेट लिए। दो खिलाडी रन आउट हुए। इस तरह पृथ्वी हाउस ने 7 रनों से जीत कर फाइनल प्रवेश किया। जहां उसका मुकाबला प्रताप हाउस से कल होगा। युवराज सिंह ठाकुर मैन ऑफ़ द मैच बने। दूसरा मुकाबला अंडर 14 एज ग्रुप में जय हिंद और सत्यमेव जयते हाउस के बीच रिटर्न लीग खेला गया जिसमें जय हिंद हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 30 ओवर में 103 रन बनाएं। रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने 30 रन सुधांशु शुक्ला 20 रन और अंजली राजपूत ने 18 रनों का योगदान दिया। सत्यमेव की ओर से गेंदबाजी में तेजस सिंह ने दो विकेट, चारू शर्मा ने तीन विकेट, शानवी मंडलोई और अरहन्त जैन एक-एक ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी में सत्यमेव ने 23 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना कर मैच जीता और फाइनल में प्रवेश कर वन्देमातरम हाउस को बाहर किया। सत्यमेव की ओर से विवान द्विवेदी ने 20 रन, युवराज जाट ने 13 रन, जलज शर्मा और युवराज ठाकुर ने 10-10 रन और वीर तिवारी ने 12 रनों का योगदान दिया। जय हिंद हाउस की ओर से अंश उपाध्याय ने दो विकेट, रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने एक विकेट लिया और एक रन आउट किया। सुनील पांडे, पूर्व उपाध्यक्ष, बीडीए एवं संयोजक वन्देमातरम समिति ने युवराज ठाकुर और चारू शर्मा को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। कल सत्यमेव और जयहिंद हाउस के बीच फाइनल मैच होगा। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कपूर द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles