वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाए हुए है. भारतीय टीम की कमान फिलहाल रोहित शर्मा के हाथों में है. गुरुवार को हेमिल्टन में भारत को मेजबान टीम के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, अब रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अपने पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए पांचवें और आखिरी वनडे मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी और वेलिंग्टन में जीत के साथ 4-1 से वनडे सीरीज का सुखद अंत करना चाहेगी. इस जीत के साथ भारत कीवियों के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में आत्मविश्वास के साथ जाएगा, जिसका पहला मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना हैं. कोहली की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को एक और मौका दे सकता है, जो पिछले वनडे मैच में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे.
आखरी वनडे मैच 3 फरवरी को खेला जाएगा
टीमें –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम, मार्टिन गप्टिल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टॉड एस्टल, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी.