नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का शनिवार (24 मई) को ऐलान हो जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी अनुभवहीन और कमजोर दिखाई दे रही है। इस बीच दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए दावा ठोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 2 साल से भारतीय टीम से बाहर 43 के औसत वाले पुजारा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह भारतीय टीम में चुने जाएंगे या नहीं, लेकिन इंग्लैंड जाने के लिए वह तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेतेश्वर पुजारा से इंग्लैंड दौरे पर चुने जाने को लेकर सवाल हुआ। इस पर पुजारा ने कहा, “मैं तैयार हूं। मुझे लेकर जाएंगे या नहीं पता नहीं, लेकिन अगर मौका मिलता है तो देश का एक बार फिर प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात होगी। एक क्रिकेट के तौर पर आपको हमेशा लगता है कि जब तक आप फिट हैं, जब तक आप योगदान दे रहे हैं डोमेस्टिक क्रिकेट में अगर मेरा अच्छा पर्फॉर्मेंस है, अच्छे से तैयारी कर रहा हूं तो अगर मौका मिलता है तो मुझे टीम का हिस्सा बनकर खुशी होगी।”
चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे पर ही 2 साल पहले भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। 103 टेस्ट की 176 पारी में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप फाइनल 2023 के बाद भारतीय टीम से बाहर किया गया था। ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम यह मैच हारी थी। पुजारा ने 13 और 27 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में चेतेश्वर पुजारा प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। उन्होंने 7 मैचों की 10 पारियों में 40.20 के औसत से 402 रन बनाए। इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसमें एक छत्तिसगढ़ के खिलाफ 234 रन की पारी शामिल है। असम के खिलाफ उन्होंने 99 रन की पारी खेले थी। पुजारा 10 में से 5 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। केवल 3 में ही 20 का आंकड़ा पार कर पाए।