भोपाल: वृंदावन नगर स्थित अयोध्या बाईपास पर आज सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड का भव्य शुभारंभ मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने किया।इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने की। कार्यक्रम में बीडीसीए के उपाध्यक्ष जुनैद किदवई, सचिव शांति कुमार जैन,बीडीसीए के अन्य पदाधिकारी प्रदीप देशमुख,अविनाश पाठक रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर संजय पांडे बृजेश तोमर ओमी,इदरीश अहमद सरगम विश्वकर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।
इस हरे भरे मैदान का शुभारंभ करते हुए अभिलाष खांडेकर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा मैदान है एमपीसीए और बीडीसीए इस मैदान और यहां के खिलाड़ियों को पूरी मदद करेगी,ताकि यहां से युवा और प्रतिभावान क्रिकेटर निकल सके। ध्रुव नारायण सिंह ने कहा कि यह मैदान काफी अच्छा और हरा भरा है। बीडीसीए इस मैदान को और सहयोग करने के लिए मदद करेगा। यहा अपने कैंप लगाएगा और मैचेस भी इस मैदान को दिए जाएंगे।इसके अलावा भी बीडीसीए द्वारा अन्य मदद भी इस मैदान और यहां के खिलाड़ियों को की जाएगी। सीनियर क्रिकेटर फैसल मीर ने स्वागत भाषण देते हुए यहां पर खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाये प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर अभिनव रायसा,क्रिकेट कोच मोहसिन हसन,फैसल मीर आदि ने सभी अतिथियों को पौधा प्रदान कर एवं पुष्प गुचछ से स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम के दौरान रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर बृजेश तोमर, संजय पांडे, इदरीश अहमद,सरगम विश्वकर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर खेल पत्रकार एकादश और सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी के बीच रेड बॉल से प्रदर्शन मैच खेला गया जिसे सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी ने जीता।मैच का पुरस्कार वितरण भाजपा नेता गिरीश शर्मा ने किया। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करने के अलावा बेट्स बैट्समैन अजय मौर्या,बेस्ट बॉलर आर के यदुवंशी,मैन ऑफ द मैच विवेक को प्रदान किया। इस मौके पर गिरीश शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मैदान एक अलग तरह का है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यहां से एक दिन जरूर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर निकालकर देश-विदेश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने सेंचुरियन क्रिकेट मैदान और यहां पर 1 मार्च से शुरू होने जा रही सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी के कैम्प को निरंतर सहयोग देने की बात भी कहीं।
सेंचुरियन क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर अभिनव रायसा ने बताया कि इस मैदान पर एक मार्च से क्रिकेट कैंप लगाया जाएगा जिसके रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कैंप में युवा और प्रतिभावान क्रिकेटरों को पूरी प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही नए खिलाड़ियों को पूरी बारीकी से बेसिक क्रिकेट का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा यहां पर दिया जाएगा (सीसीए) के मुख्य कोच मोहसिन हसन ने बताया कि यह मैदान 75 यार्ड का है और यहां पर युवा और प्रतिभावान खिलाड़ी अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस मैदान पर रेड बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है ताकि खिलाड़ी सभी तरह की छोटी बड़ी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।मोहसिन ने बताया कि सेंचुरियन क्रिकेट मैदान इस समय पूरी तरह तैयार है लेकिन कुछ कार्य अभी यहां पर बचा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा,यहां पर क्रिकेट की गतिविधियां पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित की जाएगी। एमपीसीए का एक दल भी इस मैदान का निरीक्षण करने आने वाला है उनके अंतर्गत ही हम इस मैदान को नया रूप देगें ताकि यहां पर हर ग्रुप की रेड बॉल क्रिकेट हो सके।