भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों ने आज प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से सौजन्य भंेट की और उन्हें अपनी अर्जित उपलब्धियों से अवगत कराया। खेल मंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने पहली बार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शाबाशी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। खेल मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को आगामी स्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने और पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खेल सुविधाओं में कोई कमी बाकी नहीं रखी जायेंगी। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन एवं घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री भागीरथ प्रसाद भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि है कि पंजाब के जालंधर स्थित पुलिस ग्राउण्ड फिल्लौर में पिछले दिनों आयोजित इक्यूस्ट्रीयन फेडरेशन इंटरनेशनल सिल्वर एण्ड ब्रांज टूर प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी आदर्श राठौर ने एक स्वर्ण एवं एक रजत, राजू भदौरिया तथा सागर तिवारी ने एक-एक स्वर्ण, अक्षत जोशी और भोलू परमार ने एक-एक रजत तथा प्रणय खरे ने एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया।