भोपाल।आज ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर संचालित की जा रही मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी के युवा व होनहार खिलाड़ियों को अकैडमी के सचिव डॉक्टर सुशील सिंह ठाकुर द्वारा किट वितरित कर सम्मानित किया ,आज अकैडमी के उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न आयु वर्ग मैं मध्य प्रदेश व भोपाल टीम का प्रतिनिधित्व किया है सम्मानित होने वाले खिलाड़ी हैं :-कुमारी प्रीति यादव ,निकिता सिंह ,निधि तिवारी ,श्रधा सिंह कुशवाह ,अरबाज़ुद्दीन ,आदित्य ग़ौर ,प्रभात सिंह रोहित सोनी ,प्रारब्ध मिश्रा ,यश साहू ,कुमारी अंशुलिका ,राधिका मेहरा व मर्ज़िया खान आदि । इस अवसर पर कोच सुमित तनेजा ,प्रदीप दुबे ,के॰डी०गुप्ता ,रॉबर्ट डिकोस्टा आदि उपस्थित थे ।