24.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

ऑरेंज कैप की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प, एक खिलाड़ी पहले ही रेस से बाहर

नई दिल्ली: आईपीएल का ये सीजन अब समापन की ओर है, लेकिन इस बीच ऑरेंज कैप की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। हालांकि आईपीएल में जो बीच में ब्रेक आया था, उससे टीमें काफी प्र​भावित हुई हैं, कई खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, वहीं कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। लेकिन इसके बाद भी ऑरेंज की दौड़ काफी रोचक नजर आ रही है। इस बीच इतना जरूर हुआ है कि एक खिलाड़ी अभी से इस रेस से बाहर हो गया है, जो फिलहाल तीसरे नंबर पर है।

इस साल आईपीएल में अब तक ऑरेंज कैप पर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का कब्जा है। उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में 617 रन बना दिए हैं। उन्होंने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक जमाए हैं और अपनी टीम की जीत में वे काफी बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वे साई से ज्यादा पीछे नहीं हैं। शुभमन गिल ने भी 12 मैच खेलकर 601 रन बनाए हैं। उनके नाम अभी तक शतक तो नहीं है, लेकिन वे छह अर्धशतक जरूर लगाने में कामयाब रहे हैं। इन दोनों के अलावा किसी के भी 600 रन नहीं हैं।

यशस्वी जायसवाल फिलहाल तो इस लिस्ट में नंबर तीन पर हैं, लेकिन अब वे नीचे चले जाएंगे। जायसवाल ने अब तक 14 मैच खेलकर इस साल 559 रन बनाए हैं। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स पहले ही बाहर हो चुकी हैं और टीम के मैच भी पूरे हो गए हैं, इसलिए अब जायसवाल के रनों में कोई भी इजाफा नहीं होगा। उनकी टीम राजस्थान का साल तो काफी खराब गया है, लेकिन जायसवाल ने एक बार फिर से काफी ज्यादा प्रभावित किया है।

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो वे इस लिस्ट में भी नंबर चार पर हैं। उन्होंने 12 मैच खेलकर 510 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक हैं, लेकिन उन्होंने कई सारी छोटी छोटी पारियां खेली हैं, जिसकी बदौलत उनके 500 से ज्यादा रन हो गए हैं। विराट कोहली की बात की जाए तो वे नंबर 5 पर हैं। उन्होंने अब तक 11 मैच खेलकर 505 रन बनाए हैं। वे भी ऑरेंज कैप की रेस में हैं। आरसीबी ने पहले ही टॉप 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, यानी कोहली को कुछ और मैच भी खेलने का मौका मिलेगा। देखना होगा कि जब आईपीएल का ये सीजन खत्म होगा, तब कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने इस कैप को अपने नाम करने में कामयाब होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles