31.2 C
New Delhi
Tuesday, May 6, 2025

ऑरेंज कैप की रेस काफी रोमांचक, अब तक दो ही खिलाड़ी हैं जो 500 का आंकड़ा कर गए हैं पार

नई दिल्ली: इस साल आईपीएल के मुकाबले लगातार दिलचस्प और रोचक होते जा रहे हैं। इस बीच अब तक तीन टीमों का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई और राजस्थान के बाद अब हैदराबाद की टीम भी टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो चुकी है। साथ ही ऑरेंज कैप की रेस भी काफी रोमांचक हो रही है। इस साल अब तक दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 500 का आंकड़ा पार कर गए हैं। आने वाले दिनों में ये जंग और भी शानदार होगी, इसकी उम्मीद की जा रही है।

इस साल अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 11 मुकाबले खेलकर 505 रन अपने खाते में जोड़े हैं। विराट कोहली सात अर्धशतक लगा चुके है। उन्होंने इस साल अब तक 63.12 के औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बात अगर दूसरे नंबर की करें तो यहां पर साई सुदर्शन का कब्जा है। वे विराट कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं। साई सुदर्शन ने 10 मैच खेलकर 504 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 50 का है और वे 154.12 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। साई सुदर्शन ने पांच अर्धशतक अ​ब तक इस सीजन लगाए हैं। इन दो बल्लेबाजों के अलावा किसी ने भी 500 का आंकड़ा नहीं छुआ है।

विराट कोहली और साई सुदर्शन के अलावा भले ही बाकी कोई भी बल्लेबाज इस साल अब तक 500 रन ना बना पाया हो, लेकिन कई बल्लेबाज इसके करीब हैं। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। जिनके नाम 11 मैचों में 475 रन अब तक आ चुके हैं। उन्होंने भले ही तीन ही अर्धशतक लगाए हों, लेकिन उनका औसत 67.85 का है और वे 172.72 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। यशस्वी जायसवाल भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। उन्होंने 12 मैच खेलकर 473 रन बना लिए हैं। उनका औसत 43 का है और वे 154.57 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

भले ही चेन्नई, राजस्थन और हैदराबाद की टीमें अ​ब टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो गई हों, लेकिन इसके बाद भी ये टीमें अपने बचे हुए मैच खेलेंगी। यानी इन टीमों के बल्लेबाजों के पास मौका होगा कि वे और रन बनाएं, ताकि ऑरेंज कैप जीत सकें। हालांकि वे चुंकि अब 14 मैच ही खेलेंगे और आगे नहीं जा पाएंगे, इसलिए उनके कुछ मैच तो कम हो ही जाएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब आईपीएल खत्म होगा तो कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा कने में कामयाब होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles