नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों चर्चा में है। आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में पंत उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनपर सबकी नजरी रहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स का यह कप्तान रिटेन नहीं हुआ और अब ऑक्शन में उनपर करोड़ों बरसना तय माना जा रहा। हालांकि पंत ने साफ किया कि उनके ऑक्शन में आने की वजह पैसा नहीं है।
गावस्कर ने पैसे को बताया था वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भले ही दिल्ली ने पंत को रिटेन न किया हो लेकिन वह ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए जरूर बोली लगाएंगे। गावस्कर ने इसी वीडियो में कहा, ‘कई बार फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच पैसों को लेकर बातें होती है और दोनों एक फैसले पर नहीं आ पाते। आपने रिटेंशन में भी देखा होगा। हो सकता है ऐसा कुछ हुआ हो लेकिन दिल्ली पंत के लिए बोली लगाएगा। उन्हें एक कप्तान चाहिए।’
ऋषभ पंत ने दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने गावस्कर के वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं इतना कह सकता हूं कि मेरी रिटेंशन में पैसा का कोई रोल नहीं था।’ पंत ने सुनील गावस्कर की बात को गलत साबित कर दिया कि दिल्ली ने पैसे के कारण उन्हें रिटेन नहीं किया। पंत ने रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले भी एक्स पर पोस्ट किया था कि अगर वह ऑक्शन में जाते हैं तो वह कितने में बिकेंगे। उस समय किसी को यह नहीं मालूम था कि पंत रिटेन नहीं होंगे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। अक्षर पटेल 16.5 करोड़, कुलदीप यादव 13.25 करोड़, ट्रिस्टन स्टब्स 10 करोड़ और अभिषेक पोरेल 4 करोड़ में रिटेन हुए हैं। टीम 73 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी।