भोपाल। संस्कार वैली की लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाॅल खिताब जीत लिया। उसने अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में सेंट जोसेफ को-एड को 1-0 से हराया। फाइनल का एक मात्र गोल संस्कार वैली की अनंदिता सक्सेना ने किया। इस खिताबी जीत के साथ ही संस्कार वैली संभाग स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाॅल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर गया। लड़कियों के साथ-साथ संस्कार वैली के लड़कों ने भी शानदार खेल दिखाया और अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। दोनों फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे। आर्मी पब्लिक स्कूल मैदान पर आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आर्मी पब्लिक स्कूल ने सेंट जोसेफ को-एड को 3-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में द संस्कार वैली ने बिलाबोंग को 2-1 से हराया। अंडर-17 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में एलजीएस ने डीपीएस को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। वहीं द संस्कार वैली कैंपियन को 4-3 से हराकर फाइनल मेंे जगह बनाई।