अंडर-17 बालक में एसपीएस और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल मैच आज
भोपाल। द संस्कार वैली स्कूल ने सुब्रतो कप इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक पूरी की है। उसने लगातार तीसरी साल इस प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब जीता है। यह इस सीजन में उसका दूसरा खिताब है। उसने सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली पब्लिक स्कूल नीलबड़ को 2-0 के अंतर से हराया। साथ ही सागर पब्लिक स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल ने अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में जगह बनाई है। इन दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच खिताबी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।
बीयू मैदान पर खेले गए अंडर-14 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में द संस्कार वैली स्कूल के लड़के हावी रहे। मुकाबले में अनिकेत ने पहला गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। उसके बाद अद्विक ने गोल कर बढ़त को दोगुना कर दिया।
जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल नीलबड़ के खिलाड़ियों ने गोल स्कोर कर अपनी टीम को मुकाबले में वापसी दिलाने की कोशिश करते रहे। लेकिन द संस्कार वैली टीम की मजबूत रक्षापंक्ति को भेद नहीं सके। वहीं अंडर-17 आयु समूह के बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर ने दिल्ली पब्लिक स्कूल नीलबड़ पर 4-3 की रोमांचक जीत दर्ज की। उसके लिए अर्णव, ध्यान सिंह, गौतम सिंह और सौमिल पटेल ने गोल दागे। जबकि डीपीएस नीलबड़ के लिए ओवम, प्रियांश और दोयानी ने गोल किए। इस जीत से उसने फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां मंगलवार को उसका सामना आर्मी पब्लिक स्कूल से होगा। आर्मी पब्लिक स्कूल ने दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार को 5-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए ऋषभ ने दो गोल किए। रंजन, राज और शिवम ने एक-एक गोल किए। जबकि अनस, यश्सव और देवांश ने एक-एक गोल किए।
अंडर-14 आयु समूह में लगातार तीसरे साल चैंपियन बनीं
द संस्कार वैली स्कूल की विजेता टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी लेते हुए।