भोपाल। आकाश की सटीक गेंदबाजी की मदद से राज एक्सप्रेस ने एनएसटी को नौ विकेट से हराकर 22वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2018 में दूसरी जीत दर्ज की है। दिन के एक अन्य मैच में एनसीसीसी ने अरेरा अकादमी को 35 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर दिन के पहले मैच में एनएसटी ने 17.2 ओवर में 94 रन बनाए। इसमें जीतू बागरे ने 38, मोहन द्विवेदी ने 17 और कप्तान इंद्रजीत मौर्य ने 12 रन बनाए। राज की ओर से आकाश ने चार और दीपक व जलील ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में राज ने जरूरी रन एक विकेट पर बना लिए। इसमें जलील ने 52 और धर्मेंद्र ने 37 रन बनाए। दूसरे मैच में एनसीसीसी ने 16 ओवर में दो विकेट पर 175 रन बनाए। इसमें अभिषेक चंदेल ने 94 और सृजन खरे ने 61 रनों की पारी खेली। जवाब में अरेरा अकादमी की टीम सात विकेट पर 141 रनों तक पहुंच पाई। इसमें मन दुबे ने 35 और दिव्यांश शर्मा ने 36 रन बनाए। गौरव ने तीन विकेट लिए। शुभम झाबा ने दो विकेट लिए। अभिषेक चंदेल मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें गैलेक्सी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डा. निधि गुप्ता ने पुरस्कृत किया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम इंडिपेंडेंट मेल
सुबह 9.00 बजे से
हरिभूमि बनाम नवदुनिया
दोपहर 12.00 बजे से