भोपाल। ऐस कप पिकलबाल चैंपियनशिप राजधानी में प्रांरभ हो रही है। सलैया स्थित राजीव गांधी कालेज परिसर में स्थित ऐस पिकलबाल क्लब में यह प्रतियोगिता 30 मई से एक जून तक आयोजित होगी। इसमें प्रदेश के 200 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस चैंपियनशिप में कुल एक लाख रूपये की नकद राशि रखी गई है।
यह जानकारी आयोजन सचिव आदित्य सूर ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार केटेगरी रखी गई है। इसमें बिगिनर्स, ओपन, 35 प्लस व 40 प्लस शामिल है। इसके अंतर्गत पुरुष, महिला व मिक्सड डबल के मुकाबले खेले जाएंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा नाम की जर्सी व गिफ्ट बाउचर भी रखे गए है। टूर्नामेंट की तैयारी जोरो पर है। प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों ने अभ्यास भी प्रारंभ कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पूरे दुनिया में यह खेल पिछले कुछ सालों से तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। भोपाल में भी इस खेल के शानदार खिलाड़ी सामने आए है।