विशाखापत्तनम,भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए वनडे सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 190 रनों से मात देकर श्रृंखला 3-2 से जीत लिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नज़र आए और पूरी टीम 79 रनों पर घुटने टेक दिए। भारत के लिए स्पिनर अमित मिश्रा ने पांच विकेट लिए। इस मैच से अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जयंत यादव ने एक विकेट झटका। वहीं, टीम के तीसरे स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके।
भारत द्वारा दिए गए 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उमेश यादव ने पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओपनर टॉम लेथम को 15 रन के नीजी स्कोर पर आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। उस समय टीम का कुल स्कोर 28 रन था। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने मोर्चा संभाला। लेकिन कुछ देर बाद कप्तान विलियम्सन (27) के स्कोर पर चलते बने, उन्हें अमित मिश्रा ने आउट किया। इसके बाद टेलर (19), वाटलिंग (0) और एंडरसन (0) भी अपना विकेट गवां बैठे। न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नही खोल सके। न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 27 रन कप्तान विलियमसन ने बनाए। अमित मिश्रा को मैच में पांच विकेट लेने के लिए मैन आॅफ द मैच चुना गया। वहीं, इस सीरीज में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने के उन्हें मैन आफ सीरीज भी चुना गया।
इससे पहले भारत ने मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली। रोहित शर्मा ने 70 रन तथा कोहली ने 65 रनों की पारी खेली। इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से टॉस का बॉस बने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने दो बदलाव किया। तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसके अलावा युवा स्पिन गेंदबाज जयंत यादव ने इस मैच में डेब्यू किया।