26.1 C
New Delhi
Saturday, March 1, 2025

Riyan Parag जिस तरह से आउट हुए उसने कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को गुस्से दिला दिया

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स की टीम का आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। टीम को दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के जिन स्टार बल्लेबाजों ने पूरे सीजन में तहलका मचाया वह इस नॉकआउट मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके। टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग भी इस मैच में केवल छह रन बनाकर आउट हुए। पराग जिस तरह से आउट हुए उसने कमेंट्री कर रहे दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को गुस्से दिला दिया।

उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
रियान पराग जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम ने दो विकेट खोकर 65 रन बना लिए थे। इसके अगले ही ओवर में संजू सैमसन भी आउट हो गए। फैंस को रियान पराग से एक फिनिशर वाली पारी की उम्मीद थी लेकिन जो हुआ वह उसका उलटा था।

पराग ने शाहबाज अहमद की बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी को मिस कर दिया, जिसके चलते डीप मिडविकेट पर अभिषेक शर्मा ने आसान कैच दे बैठे। उनका यह शॉट देखते हुए सुनील गावस्कर ने पराग की समझदारी पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

Gavaskar को आया गुस्सा
गावस्कर ने कहा, ‘सीरियसली, सीरियसली, सीरियसली…अगर आपके पास दिमाग नहीं है तो आपका टैलेंट किसी काम का नहीं है। यह किस तरह का शॉट था। रियान में बहुत ज्यादा प्रतिभा है लेकिन अगर आपके पास टेंपरामेंट नहीं है, तो ये किसी काम का नहीं। क्या हुआ अगर आपने कुछ डॉट बॉल्स खेल ली हैं। आप आगे इसे मैनेज कर सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles