नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के कारण सऊदी अरब की फ्रेंचाइजी लीग इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के शेड्यूल में बदलाव हुआ है। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 टी20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में होगा। ऐसे में आईएल टी20 के चौथे संस्करण का आयोजन दिसंबर-जनवरी में होगा, ताकि जनवरी-फरवरी की अव्यवस्थित अवधि से बचा जा सके।
आईएलटी20 का पिछले तीन सीजन में साल की शुरुआत में आयोजन हुआ। इसका साउथ अफ्रीका की एसए20 और ऑस्ट्रेलिया के बीग बैश लीग और बांग्लादेश के बीपीएल से टकराव होता है। इस साल से पहले पाकिस्तान के पीएसएल से भी टकराव होता था। आईएलटी20 का अगला सीजन 2 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और 4 जनवरी 2026 तक चलेगा। 2 दिसंबर यूएई का नेशनल डे ईद-अल-एतिहाद भी है। आईएलटी20 का टकराव बीपीएल से होगा।
आईएलटी20 के चीफ एक्जीक्यूटीव डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा, “हमारे सभी हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद हमारा मानना है कि 2 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक की टूर्नामेंट विंडो इंटरनेशनल लीग टी20 सीजन 4 के लिए आदर्श है।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेविड व्हाइट ने कहा, “आईसीसी टी20 विश्व कप फरवरी की शुरुआत में शुरू होगा, इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम टूर्नामेंट से पहले ही सीजन 4 को शुरू और खत्म कर दें, क्योंकि इससे आईएलटी20 और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में खेलने वाले खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा हमें लगता है कि दिसंबर-जनवरी की विंडो टीमों को खिलाड़ियों के बड़े पूल तक पहुंचने का सबसे अच्छा अवसर प्रदान करेगी।”
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टूर्नांमेंट क इस विडों में आयोजन केवल एक होगा या आगे भी होगा। आईएलटी20 में अब तक छह टीमों ने हिस्सा लिया है। इसमें पहले तीन सत्रों में गल्फ जायंट्स, एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स ने ट्रॉफी जीती है।