32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में कई नए नए कीर्तिमान रचने और पुराने रिकॉर्ड टूटने की भी पूरी संभावना, टूट जाएगा शिखर का ​कीर्तिमान

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज इसी सप्ताह हो जाएगा। आईसीसी का ये टूर्नामेंट 8 साल बाद हो रहा है, इसलिए इसको लेकर रोमांच भी अपने चरम पर है। इस बीच कई नए नए कीर्तिमान रचने और पुराने रिकॉर्ड टूटने की भी पूरी संभावना है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि क्या शिखर धवन का भी रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा। वैसे तो शिखर धवन काफी आगे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इसे तोड़ सकते हैं। इसके लिए उनका फार्म में आना और कम से कम एक बड़ी पारी खेलना जरूरी होगा।

शिखर धवन ने बनाए हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में वैसे तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 17 मैच खेलकर 791 रन बनाए हैं, लेकिन अगर भारत की बात करें तो टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं। उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में केवल 10 मैच खेलकर ही 701 रन बनाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिखर धवन ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, यानी वे अब भारत के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

कोहली इस रिकॉर्ड के सबसे करीब

शिखर धवन के सबसे करीब अगर कोई भारतीय बल्लेबाज है तो वे विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैच खेलकर 529 रन बनाए हैं। यानी विराट कोहली अभी शिखर धवन से 172 रन पीछे हैं। टीम इंडिया इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में लीग चरण के तीन मैच तो खेलेगी ही, साथ ही अगर यहां से आगे जाने का मौका मिला तो सेमीफाइनल और फाइनल में भी खेल सकती है। यानी कोहली के पास कम से कम तीन और ज्यादा से ज्यादा पांच मैच होंगे। इसी दौरान अगर विराट कोहली ने 173 रन बना दिए तो वे शिखर से आगे निकल जाएंगे।

कोहली के बल्ले को चाहिए रन

विराट कोहली इस वक्त खराब फार्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज के दौरान उनके बल्ले से उस तरह से नहीं आए थे, जिसकी उम्मीद की जाती है। लेकिन कोहली कब फार्म में आ जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। इस बीच ये भी कहना मुश्किल है कि कोहली अगली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगे कि नहीं। इसलिए अगर शिखर धवन को पीछे करना है तो यही एक मौका है, नहीं तो फिर क्या हो किसी को नहीं पता। देखना होगा कि लीग के तीन मैचों में कोहली का बल्ले से प्रदर्शन कैसा रहता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles