31.1 C
New Delhi
Wednesday, May 21, 2025

भारतीय टीम के लिए इस साल इन 5 खिलाड़ियों ने खेले सबसे ज्यादा मैच, टॉप पर हैं शुभमन गिल

मुंबई

टीम इंडिया ने इस साल कुल 66 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इनमें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मुकाबले शामिल हैं. यहां किन-किन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार मौका मिला है, जानिए..

टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच शुभमन गिल ने खेले हैं. गिल ने कुल 48 मैचों में हिस्सा लिया है. यहां उन्होंने 2128 रन जड़े हैं.इस मामले में सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. सूर्या ने इस साल 40 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 1130 रन बनाए.

स्पिनर कुलदीप यादव यहां तीसरे पायदान पर हैं. कुलदीप के हिस्स इस साल 39 मुकाबले आए. यहां उन्होंने 63 विकेट चटकाए.यहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा चौथे क्रम पर हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने इस साल 35-35 मुकाबले खेले हैं. विराट ने 1972, रोहित ने 1800 और रवींद्र जडेजा ने 613 रन बनाए. यहां विराट और रोहित को एक-एक विकेट और जडेजा को 66 विकेट मिले.

इस लिस्ट में मोहम्मद सिराज भी शामिल हैं. सिराज ने इस साल कुल 34 मुकाबलों में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान 60 विकेट निकाले.

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles