42.8 C
New Delhi
Saturday, May 17, 2025

KKR के ये तीन खिलाड़ियों, जो RCB के रास्ते में बन सकते हैं रोड़ा

नई दिल्ली: एक हफ्ते के अंतराल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सस्पेंशन से वापसी कर रहा है और पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह रोमांचक टक्कर बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली जाएगी। RCB की निगाहें इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर होंगी। लेकिन KKR के पास ऐसे कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो RCB के लिए चुनौती बन सकते हैं। खास बात यह है कि 2015 के बाद से RCB अपने घरेलू मैदान पर KKR को हराने में असफल रही है। आइए, KKR के उन तीन खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो RCB के रास्ते में रोड़ा बन सकते हैं।

‘मिस्ट्री स्पिनर’ के नाम से विख्यात वरुण चक्रवर्ती अपनी गूढ़ गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। इस सीजन में उन्होंने 12 मुकाबलों में 17 विकेट हासिल किए हैं, जिसके साथ वह KKR के सबसे प्रभावी गेंदबाज बने हुए हैं। उनकी टर्न और वैरिएशन RCB के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। RCB को उनकी गेंदों को समझने और सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत होगी।

सुनील नरेन IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में शुमार हैं, जिनके खाते में 190 विकेट हैं। भले ही IPL 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ फीका रहा हो, लेकिन उनकी कसी हुई स्पिन गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी RCB के लिए खतरा बनी रहेगी। खासकर, RCB के खिलाफ नरेन ने 27 विकेट लिए हैं, जो उनकी ताकत को दर्शाता है। RCB के गेंदबाजों को नरेन को जल्द आउट करने की रणनीति बनानी होगी, वहीं बल्लेबाजों को उनकी घूमती गेंदों से बचकर खेलना होगा।

आंद्रे रसेल इस सीजन में अपनी हरफनमौला क्षमता से सबको प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने 167 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट भी झटके हैं। RCB के खिलाफ उनका रिकॉर्ड लाजवाब है, जहां उनका स्ट्राइक रेट 198 रहा है और उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए हैं। रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और प्रभावी गेंदबाजी RCB के लिए दोहरी मुश्किल खड़ी कर सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles