32.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट आज से

नॉटिंघम। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से नॉटिंघम में शुरू होगा। भारतीय टीम के ‍सामने सही टीम कॉम्बिनेशन बनाने के साथ ही मेजबान टीम के विजयी क्रम को रोकने की चुनौती रहेगी। सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा जबकि टीम इंडिया अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली खुद फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट हो चुके हैं और प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे। टीम प्रबंधन को यह सोचना होगा कि सलामी जोड़ी के रूप में मुरली विजय, केएल राहुल और शिखर धवन में से किसे उतारा जाए।इस बार टीम राहुल और धवन के साथ भी उतर सकती है। मध्यक्रम में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के रहने की उम्मीद है। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की जगह इस मैच में रिषभ पंत का टेस्ट डेब्यू करना लगभग तय दिख रहा है। गेंदबाजी आक्रमण में भारत इस बार सिर्फ एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान में उतरेगा। भारत के इस मैच में चार तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह के साथ उतरने की संभावना है।
प्लेइंग इलेवनः
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, ओली पोप, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।
भारत (संभावित): विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत (विकेटकीपर), करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा में से।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles