नई दिल्ली: टीम इंडिया को कुछ समय बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। सीनियर टीम के दौरे से पहले इंडिया ए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन दलीप ट्रॉफी और इरानी कप की तर्ज पर किया जाएगा। मुंबई के युवा बल्लेबाज 19 साल के मुशीर खान का इस दौरे पर जाना तय माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुशीर खान इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। इस दौरे पर तीन चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। मुशीर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई की ओर से दोहरा शतक लगाया था। वहीं फाइनल मैच में भी 136 रन की पारी खेली। अपने पहले फर्स्ट क्लास सीजन में उन्होंने तीन मैच में 433 रन बनाए थे। वहीं दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए उन्होंने पहली ही पारी में 181 रन बनाए। मुशीर ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बीसीसीआई युवा खिलड़ियों को ग्रूम करना चाहते हैं। इसी कारण बीसीसीआई चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुशीर को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहते हैं। मुशीर के अलावा राजस्थान के स्पिनर मानव सुथार को भी मौका मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुथार को अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की जगह के लिए तैयार किया जाना है।