नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई थी, लेकिन टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को दूसरी बार जीतने का शानदार मौका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2013 की सफलता को दोहरा सकती है और टीम इंडिया में इतनी काबिलियत भी है।
साल 2017 के बाद अब जाकर फिर से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसमें भारत को पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 23 जनवरी को मैच खेलना है। वहीं भारत अपना तीसरा ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा। भारत के लिए तीनों मैच अहम होंगे और अगर उसे आगे बढ़ना है तो हर मैच जीतने होंगे, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबलों से दूर रह सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में चुना जाएगा लेकिन पीठ की चोट के कारण उन्हें पूरे ग्रुप चरण से बाहर होना पड़ सकता है। इसलिए इन तीनों मैचों में भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी मोहम्मद शमी कर सकते हैं जिनकी वापसी की खबरें सामने आ रही है। अर्शदीप सिंह टीम में दूसरे पेस बॉलर होंगे जो अपनी बाएं हाथ की सीम गेंदबाजी से वैराइटी लाएंगे।
रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और वो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे। यशस्वी जायसवाल को शायद टीम में बैकअप ओपनर के रूप में जगह मिल सकती है, लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा शायद ही हों। विराट कोहली नंबर 3 पर होंगे जबकि श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर उतरेंगे। ग्रुप स्टेज के दौरान ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद माना जा रहा है, लेकिन उन्हें केएल राहुल से टक्कर मिल सकती है। हार्दिक पांड्या टीम में मुख्य तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे साथ ही तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प भी होंगे और नंबर 6 पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे।
रवींद्र जडेजा के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है, लेकिन शायद उनके अनुभव के आधार पर उन्हें जगह मिल जाए, लेकिन उन्हें वाशिंगटन सुंदर से कड़ी टक्कर मिल सकती है। टीम में दो स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा या फिर वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं। ग्रुप स्टेज के मैचों के लिए प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव के विशेषज्ञ स्पिनर होने की उम्मीद है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।