33.1 C
New Delhi
Thursday, May 22, 2025

IPL के इतिहास में 13 साल बाद ऐसा हुआ, जब लीग चरण के सभी मुकाबले होने से पहले ही आ गया ‘फैसला’

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में बुधवार 21 मई 2025 को इतिहास रच गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। इस तरह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी टीमें तय हो गईं। हालांकि, लीग चरण में अभी 7 मैच होना बाकी हैं। आईपीएल के इतिहास में 13 साल बाद ऐसा हुआ है, जब लीग चरण के सभी मुकाबले होने से पहले ही प्लेऑफ की सभी टीमें तय हो गई हैं। आईपीएल में ओवरऑल ऐसा तीसरी बार हुआ है। पहले यह रिकॉर्ड 2011 सीजन के नाम था, जब 70 लीग मैचों वाले सीजन में 67वें मैच के बाद चारों प्लेऑफ टीमें तय हुई थीं। लेकिन 2025 ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आइए, पिछले सीजनों के आंकड़ों पर नजर डालें, जो बताते हैं कि टॉप चार टीमें कब तय हुईं।

एक नजर

2008: 54वें मैच में (56 लीग मैच, 2 बाकी)
2009: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2010: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2011: 67वें मैच में (70 लीग मैच, 3 बाकी)
2012: 72वें मैच में (72 लीग मैच, 0 बाकी)
2013: 71वें मैच में (72 लीग मैच, 1 बाकी)
2014: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2015: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2016: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2017: 55वें मैच में (56 लीग मैच, 1 बाकी)
2018: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2019: 56वें मैच में (56 लीग मैच, 0 बाकी)
2020: 55वें मैच में (56 लीग मैच, 1 बाकी)
2021: 69वें मैच में (70 लीग मैच, 1 बाकी)
2022: 70वें मैच में (70 लीग मैच, 0 बाकी)
2023: 68वें मैच में (70 लीग मैच, 2 बाकी)
2024: 68वें मैच में (70 लीग मैच, 2 बाकी)
2025: 63वें मैच में (70 लीग मैच, 7 बाकी)

2025 की उपलब्धि

2025 सीजन की यह उपलब्धि दर्शाती है कि इस बार का लीग चरण कितना रोमांचक के साथ -साथ एकतरफा भी रहा, जहां चार टीमें अपनी दमदार प्रदर्शन के साथ जल्दी ही प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहीं। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया और अपनी जगह पक्की करने वाली चौथी टीम बनी। वहीं चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन ने अपने फैंस को दुखी किया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अपने क्षमता के उनुरुप प्रदर्शन नहीं किया। वहीं गत विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles