11.1 C
New Delhi
Monday, February 3, 2025

मैच फिक्सिंग का है मामला, वनडे में दुनिया के पूर्व नंबर 1 गेंदबाज को मैच फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और वनडे में दुनिया के पूर्व नंबर 1 गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे को मैच फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनके अलावा थामी सोलेकिले और टाइटन्स के पूर्व गेंदबाज इथी मभालती भी गिरफ्तार हुए हैं। 2015-16 रैम स्लैम टी-20 मैच फिक्सिंग कांड में तीनों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और उनका मुकाबला करने संबंधी अधिनियम 2004 की धारा 15 के तहत भ्रष्टाचार के पांच मामलों में आरोप लगाए गए हैं। धारा 15 खेल आयोजनों से संबंधित भ्रष्ट गतिविधियों से संबंधित है। तीनों पर मैचों में हेरफेर करने के लिए रिश्वत लेने या देने का आरोप है, जिससे खेल की अखंडता प्रभावित होती है।

रैम स्लैम चैलेंज मैच फिक्सिंग मामला

आरोपों की जांच डायरेक्टरेट ऑफ प्रायोरिटी क्राइम इन्वेस्टिगेशन (DPCI) द्वारा की गई, जिसे हॉक्स के नाम से जाना जाता है। यह संगठित और आर्थिक अपराधों से निपटने के लिए साउथ अफ्रीकी पुलिस सेवा की एक शाखा है। ये आरोप 2015-16 के रैम स्लैम चैलेंज के मैच फिक्सिंग मामले से जुड़े हैं। ये तीन खिलाड़ी उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें घरेलू टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने के प्रयासों में शामिल होने के लिए 2016 और 2017 में क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा प्रतिबंधित किया गया था।

गुलाम बोदी पहले ही जेल में रह चुके हैं

गुलाम बोदी पहले ही जेल में समय बिता चुके हैं, जबकि जीन सिम्स और पुमी मात्शिकवे को क्रमशः 2021 और 2022 में दोषी ठहराए जाने के बाद निलंबित सजा दी गई थी। सोतसोबे,सोलेकिले और मभालती के खिलाफ मामले फरवरी 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं। सातवें खिलाड़ी अल्वीरो पीटरसन के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के बारे में कोई विवरण नहीं है। सभी सात खिलाड़ियों को सीएसए द्वारा दो से 12 साल के बीच का प्रतिबंध भी लगाया गया था।

साउथ अफ्रीका-श्रीलंका टेस्ट मैच

बता दें कि डरबन में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 516 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका की टीम 5 विकेट गंवा चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles